Share
निशुल्क कंप्यूटर वितरण: छात्राओं को डिजिटल शिक्षा की सौगात नौतनवा/महराजगंज:कस्बे में स्थित उमा कंप्यूटर एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्राओं को निःशुल्क डेस्कटॉप कंप्यूटर वितरित किए। इस पहल का मकसद छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आधुनिक शिक्षा से जोड़ना है। इस अवसर पर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कंप्यूटर वितरित करते हुए कहा, “आज के दौर में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य हो गई है। यह पहल छात्र-छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगी और उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी।” संस्था के प्रबंधक प्रदीप मद्धेशिया ने अतुल जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य छात्रों को उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी अपनी खुशी जाहिर की। छात्र रोहित यादव ने कहा, “मैं इस पहल के लिए आभारी हूं। इससे मेरी पढ़ाई में मदद मिलेगी और डिजिटल शिक्षा से जुड़ने का अवसर मिलेगा।” इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेंद्र यादव, नीमा भारती, विशाल शर्मा, कशिश मद्धेशिया, काजल, जिया खातून सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
