टैक्सी स्टैंड पर अवैध वसूली का मामला गर्माया।
नौतनवां/महराजगंज: नगर पालिका परिषद नौतनवां में टैक्सी स्टैंड को लेकर अवैध वसूली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व विधायक कुँवर कौशल सिंह ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि एसडीएम द्वारा नक्शा बनाकर मंडी के पास टैक्सी स्टैंड निर्धारित किया गया था, बावजूद इसके नगर के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से स्टैंड बनाकर वसूली की जा रही है।जिसे लेकर माननीय मुख्यमंत्री,प्रमुख सचिव ,नगर विकास मंत्री, जिला अधिकारी,
उपजिलाधिकारी से शिकायत की गई है।
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि टैक्सी स्टैंड का पैसा उन गाड़ियों से वसूला जाना चाहिए जो कस्बे में मालवाहक वाहनों के लोडिंग-अनलोडिंग या सवारी गाड़ियों से यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए आती हैं। लेकिन हकीकत यह है कि नगर में नेपाल से आने वाले टूरिस्ट वाहन, फल-सब्जी लाने वाली गाड़ियां, गिट्टी-बालू से भरे ट्रक और यहां तक कि व्यापारियों के वाहनों को भी बीच रास्ते रोककर जबरन वसूली की जा रही है।
जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले ही निर्देश दिए हैं कि निर्धारित स्थान से अलग जगह पर अगर वसूली की जाती है, तो दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
पूर्व विधायक ने कहा कि इस तरह की अवैध वसूली से नौतनवां की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तत्काल प्रभाव से वसूली बंद कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो मुख्य सचिव से मिलकर इस मामले को उठाएंगे।