खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा हटा नगर की किराना दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण

हटा पुष्पेंद्र रैकवार
- कंपनी पैक्ड खाद्य तेल के लिए गए नमूनें, गुणवत्ता जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए नमूनेंएफएसएसएआई के राष्ट्रव्यापी फोर्टीफाइड खाद्य तेल गुणवत्ता सर्वे अभियान के अंतर्गत लिए गए नमूनेंकलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशों के तहत् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत एफएसएसएआई के राष्ट्रव्यापी फोर्टीफाइड खाद्य तेल गुणवत्ता सर्वे अभियान के तहत बाजार में उपलब्ध फोर्टीफाइड खाद्य तेल की गुणवत्ता जांच हेतु खाद्य सुरक्षा जांच दल ने हटा नगर में किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया है।
- देशव्यापी फोर्टीफाइड खाद्य तेल विशेष जांच अभियान के तहत हटा नगर में चंडी जी वार्ड स्थित मेसर्स राजकुमार सुहाने, सुहाने ट्रेडिंग कंपनी एवं राय चौराहा स्थित सोना एंटरप्राइजेज का औचक निरीक्षण किया गया है।
- परिसर में संग्रहित कंपनी पैक्ड प्रेस्टीज ब्रांड फोर्टीफाइड रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूनें जांच हेतु लिए गए है।
- इसी तरह बड़ा बाजार स्थित मनोज सुपर मार्ट से किंग्स ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूनें जांच हेतु लिए गए हैं।
- इसी तारतम्य में एम.एल.बी स्कूल के सामने स्थित मां कर्मा किराना से सिम्पली फ्रेश ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूनें जांच हेतु लिए गए हैं। इन कंपनी पैक्ड फोर्टीफाइड खाद्य तेल के नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।
- जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य परिसर में फूड लाईसेंस, रजिस्ट्रेशन की प्रति एवं फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगा हुआ पाया गया है। कार्यरत कर्मचारियों के वार्षिक मेडिकल परीक्षण सर्टिफिकेट बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन एवं फास्टेक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट बनवाने के निर्देश दिए गए हैं।
Share