नगर के स्कूल, कॉलेज और संस्थानों में तिरंगा फहराकर मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की खुशियां
नौतनवा/महराजगंज(): स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। इसी क्रम में मकतब जामिया अरबिया सिराजुल उलूम में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आज़ादी का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व नगर अध्यक्ष गुडडू खान द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। तिरंगे के सम्मान में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया और देश की आज़ादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को नमन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए योगदान देने का आह्वान किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य इंतजार आलम खां, सभासद प्रतिनिधि शहनवाज खान, सभासद गुलाम अशरफ अंसारी, सभासद प्रतिनिधि अनुज राय, रफीउल्लाह, जबीहुल्लाह, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद अकील, अब्दुल्लाह, अतीकुर्रहमान, मसऊद आलम खां, अब्दुर्रहीम, औरंगजेब, जैनुल आबदीन, मोहम्मद नसीम, वसीउज्जमा, जुनेद अहमद, खैरूलवसर, मोजिबुर्रहमान सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।