दीपावली के पैराशूट से आलमबाग में लगी आग – मानवाधिकार मीडिया
(रियाज अहमद संवाददाता)
लखनऊ -01 नवम्बर 2024
लखनऊ के कृष्णानगर थाना अन्तर्गत आलमबाग बाराबिरवा के पास पिकैडली होटल के पीछे स्थित प्लास्टिक स्क्रैप के एक भण्डारण में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें लगभग 20 फुट ऊपर पहुँच रही थी । तथा आग और काला धुआं दूर से अपनी भयावहता प्रदर्शित कर रहा था । मौके पर फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस ने पहुँच कर स्थिति सम्भालने की कोशिश की लेकिन घटना स्थल तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुँच पाने के कारण पड़ोसियों व स्थानीय नवयुवकों ने बाल्टी व पाइप के जरिए आग बुझाने के प्रयास में पूरी मेहनत व लगन से लगे रहे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि दिवाली का एक लैम्प वाला पैराशूट आकर पन्नी के स्क्रैप पर गिरा और देखते ही देखते आग इतनी तेज फैल गई कि लोगों ने दूर हट जाना ही मुनासिब समझा। हालांकि माली नुकसान के अलावा किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है