

झाँसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जेसीआई झाँसी उड़ान द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. हेमा जे. शोभने (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डस्ठ मेडिकल कॉलेज, झाँसी) को उनके सामाजिक एवं चिकित्सकीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रवीण गुप्ता ने कहा, महिला सशक्तिकरण केवल एक शब्द नहीं, बल्कि समाज की प्रगति का आधार है। जब हम महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर देते हैं, तो पूरा समाज उन्नति की ओर अग्रसर होता है।

इसी क्रम में डॉ. हेमा शोभने ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,हर महिला में असीम शक्ति होती है। हमें जरूरत है कि हम अपनी क्षमता को पहचानें और समाज के उत्थान में अपनी भूमिका निभाएं। यह सम्मान न केवल मेरा बल्कि उन सभी महिलाओं का है, जो हर क्षेत्र में मेहनत कर रही हैं।

कार्यक्रम में जेसीआई झाँसी उड़ान के सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से सचिव जे.सी. शैलेंद्र गुप्ता, डा. रोविन मौजूद रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।