डायट मेंटर ने प्राथमिक विद्द्यालय का किया सुपरविज़न
करते डायट मेंटर अज़हर सईद
चहनियाँ,
सोमवार को चहनियाँ विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्द्यालय ड्योढ़ा का सुपरविज़न किया गया l जहाँ शैक्षिक स्थिति का घूमकर जायजा लिया ।
इस दौरान डायट मेंटर अज़हर सईद ने बताया की निपुण भारत मिशन के तहत सभी प्राथमिक विद्द्यालय का सपोर्टिंग सुपरवीज़न का कार्य किया जाता है l जिससे पता चलता है की विद्द्यालय में बच्चों की शैक्षिक स्थिति क्या है उनको आने वाले शैक्षिक सामस्यावों का समाधान किया जाता है और उनको प्रोत्साहित किया जाता है l साथ ही यह भी बताया की अक्टूबर माह में सभी प्राथमिक विद्द्यालय निपुण लक्ष्य का असेसमेंट किया जाना है l सभी अध्यापक निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए शासन द्वारा दिया गया लक्ष्य के हिसाब से शैक्षिक स्तर से तैयार करें और छात्रों का विद्द्यालय में 100% उपस्थिति का प्रयास करें ताकि उनका अक्टूबर माह में असेसमेंट किया जा सके l प्रधानाध्यापक फैयाज़ अहमद ने बताया की हमलोग पूरी तरह से प्रयासरत है की हमारा विद्द्यालय अक्टूबर माह में निपुण लक्ष्य प्राप्त कर ले l
इस अवसर पर सरोज यादव, प्रीतम मिश्रा, कामिनी तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे l