एफआईआर का सांकेतिक फोटो
रविन्द्र ने छह लोगों पर षड्यंत्र रचने व रकम हड़पने का लगाया आरोप।
नौतनवां/महराजगंज(): अर्धविक्षिप्त व्यक्ति के बैनामें के प्रकरण में नौतनवां सब-रजिस्ट्रार समेत छह लोगों पर साजिश का सनसनीखेज आरोप लगा है। महुअवा निवासी रविन्द्र पुत्र रामानंद ने थाने में तहरीर आरोप लगाया कि, उनके चाचा राजेन्द्र पुत्र रामलौट 65% विक्षिप्त हैं, बावजूद इसके उनकी जमीन का रजिस्ट्री बैनामा कर दिया गया।
आरोप है कि आरोपियों द्वारा सब-रजिस्ट्रार को मोटी रकम देकर 12 अगस्त को गाटा संख्या-753, रकबा 0.063 हे. का बैनामा ग्राम परसा सुमाली के एक व्यक्ति के नाम करवा दिया। लेन-देन की रकम खुद आरोपियों ने हथिया ली।
तहरीर में दावा किया गया है कि बैनामे में विक्रेता के नाम के आगे फर्जी मोबाइल नंबर अंकित कर धोखाधड़ी की गई। जिसमे गवाह भी इस मे शामिल है।पीड़ित ने विक्षिप्तता का मेडिकल प्रमाण पत्र (2012) व बैनामे की छायाप्रति भी संलग्न कर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में उप रजिस्ट्रार संदीप कुमार गौड़ ने बताया कि सभी आरोप निराधार है,दस्तावेज पेश हुए क्रेता और विक्रेता व गवाहों के बयान लिए गए,उसके बाद बैनामें की प्रक्रिया पूर्ण हुई।
थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।