मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
दिनांक 30.10.2024 को सचिन गुप्ता पुत्र स्व0 जयप्रकाश गुप्ता नि0 गांधीनगर पोनी रोड शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव द्वारा थाना गंगाघाट पर तहरीरी सूचना दी गई कि आज सुबह करीब 05.00 बजे सचिन उपरोक्त व प्रार्थी की लेबर धीरज तिवारी को मोहल्ले के 1. लालजीत पुत्र प्रेमशंकर निवासी कंचन नगर ए थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र 38 वर्ष 2. आदित्य सिंह पुत्र राकेश सिंह नि0 शंकरपुर सराय हाल पता 14/152 आदर्श नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष 3. अजय कुमार कनौजिया पुत्र स्व0 जगन्नाथ कनौजिया निवासी कंचन नगर ए थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र 34 वर्ष द्वारा अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर चोर समझकर मारा पीटा गया, जिससे दोनों को चोटें आई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 458/24 धारा 333/115(2)/352/351(3)/117(2) बीएनएस पंजिकृत किया गया तथा अभियुक्तगण 1. लालजीत उपरोक्त 2. आदित्य सिंह उपरोक्त 3. अजय कुमार कनौजिया उपरोक्त को गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।