मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा फर्जी डिग्री व मार्कसीट प्रदान करने वाले प्रबन्धक व बाबू को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 20.09.2024 को आवेदक प्रशांत मिश्रा पुत्र सुभाष चन्द्र मिश्रा निवासी बेहदर कलां थाना कासिमपुर जिला हरदोई का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उल्लिखित था कि प्रार्थी ने डी० फार्मा० की डिग्री प्राप्त करने के लिए दुर्गा प्रसाद रामरूप एलोपैथिक फार्मेसी कालेज अटवा वैक उन्नाव में एडमिशन लिया था। कालेज के प्रबंधक तेजकुमार पुत्र सत्यपाल व हेड बाबू अवल प्रकाश पुत्र बाबू निवासी गण अवैक थाना बेहटामुजावर जनपद उन्नाव द्वारा I.F.T.M. यूनिवर्सिटी मुरादाबाद द्वारा निर्गत डी0 फार्मा0 प्रथम वर्ष सन् 2018-2019 के व द्वितीय वर्ष की 2019-2020 की मार्कशीट दी । मार्कशीट के फर्जी होने की शंका होने पर आवेदक ने थाना बेहटा मुजावर पर प्रार्थना पत्र दिया था। प्राप्त तहरीर पर थाना बेहटा मुजावर द्वारा मु0अ0सं0 249/2024 धारा 420/406/467/468/471 भादवि का पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 29.11.2024 को उ0नि0 श्री मोर मुकुट पाण्डेय मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त 1.तेज कुमार पुत्र सत्यपाल उम्र करीब 58 वर्ष 2.अवल प्रकाश पुत्र बाबू निवासीगण अवैक पो0 अटवा वैक थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव उम्र करीब 50 वर्ष को शिव शक्ति मैरिज हाल के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
तेज कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी अवैक अटवा वैक थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव उम्र करीब 58 वर्ष,
2.अवल प्रकाश पुत्र बाबू निवासी अवैक अटवा वैक थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव उम्र करीब 50 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.व0उ0नि0 मोर मुकुट पाण्डेय,
2.हे0का0 सुभाष चन्द्र,
3.का0 मोहित कुमार,
4.का0 रामनिवास अवस्थी