दिनांक 26-12-2024 थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव वांछित अभियुक्त के घर पर उद्धघोषणा कर कुर्की का आदेश।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

थाना गंगाघाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 183/24 धारा 323/504/506/341/308/302 IPC में वांछित अभियुक्त धीरज पुत्र सुरेश नि0 शारदा नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के विरुद्ध माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उन्नाव द्वारा धारा 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत कुर्की उद्धघोषणा आदेशिका प्राप्त कर प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट मय हमराह फोर्स के शारदा नगर पहुंचकर वांछित अभियुक्त के घर पर उद्धघोषणा आदेश की प्रति डुग्गी पिटवाते हुये तथा माइक से उद्धघोषणा करते हुये समक्ष गवाहान चस्पा की गयी ।

Share