दिनांक 23-2-2025 जनपद उन्नाव महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 24 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी।

Sumit Saini

February 24, 2025

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में जनपद के सभी थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 05, थाना सोहरामऊ, थाना गंगाघाट से 04-04, हसगनगंज से 03, थाना अचलगंज, थाना बांगरमऊ, थाना सफीपुर से 02-02, थाना कोतवाली सदर व थाना दही से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में श्री अवसार अली व डा0 सगीर अहमद तथा पुलिस टीम में हेल्पडेस्क प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमारी, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रेखा सिंह, म0का0 पूजा शर्मा, म0का0 अलका यादव, म0का0 लक्ष्मी वर्मा,म0का0 शकुंतला, म0का0 सोनी मिश्रा, म0का0 सोनी, म0का0 शालिनी, म0का0 सेविका, म0का0 आराधना, म0का0 सुधा, म0का0 आकाक्षां का विशेष योगदान रहा।

Share