मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना कोतवाली सदर द्वारा फोन पे के माध्यम से गलक ट्रांजेक्शन से गवाये 10000/- रु0 की संपूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते मे रिफण्ड कराई गई।
संक्षिप्त विवरण- आवेदक अमित कुमार निवासी आवास विकास थाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा साइबर पोर्टल पर आनलाइन प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 20.12.2024 को फोन पे के माध्यम से 10000 /- रू0 का गलत ट्रांजेक्शन होने विषयक दिया गया था । जिसमे विपक्षी द्वारा रूपये वापस करने से इंकार करने पर आवेदक द्वारा साइबर पोर्टल पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर थाना कोतवाली उन्नाव की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक की 10000 /- रू0 की संपूर्ण धनराशि आवेदिका के खाते में रिफण्ड करायी गई।
कार्यवाही करने वाली टीमः-
1.अपराध निरीक्षक राजेश यादव थाना कोतवाली सदर ,जनपद-उन्नाव ।
2.व0उ0नि0 बृजेश कुमार यादव थाना कोतवाली सदर ,जनपद-उन्नाव ।
3.महिला आरक्षी सोनिया शर्मा, थाना कोतवाली सदर ,जनपद-उन्नाव ।