दिनांक 22-11-2024 शुक्लागजं उन्नाव धरतीपुत्र कहे जाने वाले स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के 85 जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

शुक्लागंज उन्नाव दिनाँक 22/11/2024 दिन शुक्रवार को राजधानी मार्ग सब्जी मण्डी शुक्लागंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय ( निवास वीरेन्द्र शुक्ला ) में स्व॰ नेता जी मुलायम सिंह यादव जी का 85वां जन्म दिवस बड़े हर्षोलास के साथ मनाया गया । नेता जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प भेंट करने के उपरान्त राहगीरों को फल भी वितरित किए गए ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने बताया की स्व॰ नेता जी मुलायम सिंह उत्तर भारत के बड़े समाजवादी और किसान नेता रहे हैं, मुलायम सिंह ने उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग समाज का सामाजिक स्तर को ऊपर करने में महत्वपूर्ण कार्य किया। सामाजिक चेतना के कारण उत्तर प्रदेश की राजनीति में अन्य पिछड़ा वर्ग का महत्वपूर्ण स्थान हैं। उन्होने समाज के गरीब तबके के लोगो को उठाने का कार्य किया।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश में यादव समाज के सबसे बड़े नेता के रूप में मुलायम सिंह की पहचान है। उत्तर प्रदेश में सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने में मुलायम सिंह ने साहसिक योगदान किया। मुलायम सिंह की पहचान एक धर्मनिरपेक्ष नेता की है। उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी माना जाता है। उत्तर प्रदेश की सियासी दुनिया में मुलायम सिंह यादव को प्यार से नेता जी कहा जाता है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में नगर अध्यक्ष उमालाल यादव, राजन कनौजिया, विक्रम सिंह भदौरिया, फरहान अहमद, शाहनवाज़, रौनक शुक्ल, मुश्ताक नाटे, पप्पू सैनी, आशिफ खान, महताब, मनीष यादव, अनिल गिहार, शिवा गौतम, रोहित साहू, अनूप साहू, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share