मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को आलाकत्ल सहित गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 15.01.2025 को वादी गंगाप्रसाद पुत्र स्व0 पूर्वी निवासी रामबक्स खेड़ा थाना अजगैन जनपद उन्नाव द्वारा थाना गंगाघाट तहरीर सूचना दी गयी कि मेरी पुत्री अंजु उम्र करीब 20 वर्ष मेरे चचेरे भाई शिवशंकर पुत्र स्व0 गुरूचरण निवासी 14/237 चम्पापुरवा थाना गंगाघाट के यहां खिचड़ी के त्यौहार पर गयी हुई थी। जिसकी मेरे चचेरे भाई शिवशंकर के पुत्र गोलू उर्फ शिवम उम्र करीब 22 वर्ष ने हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी। जिसके सम्बन्ध में थाना गंगाघाट पर मु0अ0स0 -019/2025 धारा 103(1)BNS बनाम अभियुक्त गोलू उर्फ शिवम उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। दिनांक 15.01.2025 को प्र0नि0 श्री अनुराग सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्त गोलू उर्फ शिवम पुत्र शिवशंकर निवासी 14/237 चम्पापुरवा थाना गंगाघाट उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष को आलाकत्ल 01 अदद हथौड़ा बरामद कर ग्राम चम्पापुरवा से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
गोलू उर्फ शिवम पुत्र शिवशंकर निवासी 14/237 चम्पापुरवा थाना गंगाघाट उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
आलाकत्ल 01 अदद हथौड़ा
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री अनुराग सिंह
2.उ0नि0 श्री अंजनी कुमार सिंह
3.का0 अम्बरीश कुमार
4.का0 राजू सरोज
5.म0का0 प्रियंका कुमारी