मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 10.01.2025 समय करीब 13.00 बजे पर ग्राम कुसुम्भी के पास मिली अज्ञात महिला का शव उम्र करीब 35 वर्ष की सूचना पर थाना अजगैन पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराया गया तो मृतिका का नाम रीना पत्नी बाबू निवासी मर्दन खेडा थाना पुरवा जनपद उन्नाव वर्तमान पता ग्राम महेरू थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ के रुप में पति बाबू द्वारा शिनाख्त की गयी। मृतिका की माँ श्रीमती रानी पत्नी महेश निवासिनी ग्राम मर्दन खेडा थाना पुरवा जनपद उन्नाव हालपता मक्का खेडा गहरू थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अजगैन पर मु0अ0सं0 10/25 धारा 103(1) BNS व 3(2)V SC/ST ACT बनाम हफीज उर्फ सपेरा पुत्र सकूर निवासी ग्राम आशा खेडा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 45 वर्ष पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 12.01.2025 को उ0नि0 श्री मो0 कल्लन मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्त हफीज उर्फ सपेरा पुत्र सकूर निवासी ग्राम आशा खेडा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 45 वर्ष को नवाबगंज टैम्पू स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
हफीज उर्फ सपेरा पुत्र सकूर निवासी ग्राम आशा खेडा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 45 वर्ष ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री मो0 कल्लन
2.का0 महेश सिंह
3.का0 योगेश कुमार