मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
उन्नाव शासन की मंशा के अनुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन में विवेकानंद इंटर कॉलेज मोती नगर में यातायात माह व मिशन शक्ति के पांचवें चरण के 90 दिन के अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम की संयुक्त पुलिस पाठशाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक यातायात भवन सिंह मौर्य, उ0नि0 तिलक सिंह मय यातायात पुलिस टीम एवं मिशन शक्ति प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह व मिशन शक्ति टीम द्वारा वहां पर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी समस्त जानकारियां दी गईं एवं साथ ही में निरीक्षक संतोष सिंह द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समन्वयक की भूमिका के रूप में डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव का सहयोग रहा।