दिनांक 03-12-2024 ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से एसीपी बाबू पुरवा अंजली विश्वकर्मा की टीम को मिली बड़ी सफलता।मोबाइल छिनैती करने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में।

Sumit Saini

December 3, 2024

मानवाधिकार मीडिया कानपुर से संवाददाता जितेन्द्र त्रिपाठी की रिपोर्ट।

पूर्व में एस•बी•आई एटीम के पास से मोबाइल छीनकर भाग निकले थे बाइक सवार।
पुलिस ने छिनैती करने वालों के पास से मोबाइल किया बरामद।आरोपित कृष्णा वर्मा, राहुल गुप्ता और कृष्णा कटियार को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो पूर्व में चोरी किए मोबाइल का भी खुलासा हुआ।
शातिरों को पकड़ने में किदवई नगर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम, साकेत नगर चौकी प्रभारी अभिषेक सोनकर, किदवई नगर चौकी प्रभारी प्रवास शर्मा, लाल कॉलोनी चौकी प्रभारी लोकेश कुमार, यूटी विपिन कुमार भाटी यूटी विपिन कुमार सिंह और अजीत सिंह की रही अहम भूमिका।

Share