मानवाधिकार मीडिया कानपुर से संवाददाता जितेन्द्र त्रिपाठी की रिपोर्ट।
पनकी पार्षद बोली अब आश्वासन नहीं काम चाहिए केoडीoए के उच्च अधिकारी बोले “भरोसा रखिए,1महीने में करा देंगे जनता की समस्याओं का समाधान।
कानपुर बीते कई सालों से जवाहरपुरम् सेक्टर 14 में स्थित डूडा कॉलोनी अपनी बदहाली की जिंदगी जी रही है। समय बदला कैलेंडर में लिखी तारीखों में इजाफा हुआ लेकिन डूडा कॉलोनी का विकास जस का तस रहा। यहां रहने वाले लोग सीवर की समस्या से अक्सर परेशान नजर आते हैं। घर का गेट खोलते ही बाहर दरवाजे पर चेंबर का पानी डूडा की बदहाली की कहानी कहता है। अधिकारियों की मौन साधना का परिणाम है कि लोगों की इस समस्या का समाधान होने में लगातार अवरोध लग रहे हैं। लेकिन इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए 2 दिसंबर दिन सोमवार को पार्षद अनुप्रिया दुबे व पूर्व पार्षद अशोक दुबे, पूर्व पार्षद उत्तम दुबे ने स्थानीय जनसमूह के साथ लोगों की समस्याओं को समाधान के लिए केडीए में धरना दिया। और कहा की जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक वह लोग यूं ही केडीए परिसर में बैठे रहेंगे। इस दौरान वर्तमान पार्षद अनुप्रिया दुबे व पूर्व पार्षद अशोक दुबे के द्वारा समस्याओं से लिखित पत्र भी के०डी०ए के उच्च अधिकारियों को दिया गया। जिसमें विशेष तौर पर रेखांकित किया गया की जवाहरपुरम सेक्टर 14 में स्थित डूडा कॉलोनी केडीए द्वारा बसाई गई है वहां सीवर की बहुत बड़ी समस्या है। शिकायती पत्र में आगे बताया गया कि इसी तरह कि समस्या गंगागंज गांव में भी है। जहां के०डी०ए के द्वारा सीवर लाइन डाली गई है। लेकिन अभी तक इसको जल कल नगर निगम को हस्तांतरित नहीं किया गया है शिकायती पत्र में आगे बताया गया है कि केडीए द्वारा आबादी विकसित कर दी गई है। लेकिन गंगागंज गांव की सीवर समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिस कारण लोगों को परेशानी होती है खासकर मातृशक्ति को इस शिकायती पत्र में यह भी विशेष तौर पर लिखा गया कि के०डी०ए द्वारा हमारे क्षेत्र के एलाटियों को परेशान किया जाता है। OSD रवि प्रताप से शिकायत करने के बाद भी रवि प्रताप द्वारा झूठा आश्वासन दिया गया 6-6 महीने एलाटी रजिस्ट्री के चक्कर लगा रहा है। फिर भी उन लाभार्थियों को कोई काम नहीं हो रहा है।
इस दौरान इस बात को भी रेखांकित किया गया कि पार्षद इससे पहले भी समस्या से ग्रसित जनसमूह को लेकर केडीए आ चुके हैं। लेकिन उन्हें काम के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला फिलहाल पार्षद समेत लोगों के जनसमूह को समझाते हुए केडीए के उच्च अधिकारियों ने अगले एक महीने के अंदर लोगों की जन समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया है।