–अवध बिहार कालोनी राधे कृष्णा मैरिज लॉन मदीना मस्जिद वाली कच्ची जर्जर सड़क का किया गया शिलान्यास
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर वार्ड द्वितीय में दिनांक 22/10/2023 को अवध बिहार कालोनी राधे कृष्णा मैरिज लॉन मदीना मस्जिद वाली कच्ची जर्जर सड़क का पार्षद राम नरेश रावत के द्वारा 150 मीटर लंबी और 4 मीटर चौंडी इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
अवध बिहार कालोनी में राधे कृष्णा मैरिज लॉन मदीना मस्जिद वाली गली में 150 मीटर लंबी 4 मीटर चौंडी इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य नगर निगम विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है। वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत ने वार्ड सरोजनी नगर प्रथम की अपनी पुरानी प्रथा को जारी रखते हुए वार्ड के भाजपा कार्यकर्त्ता दीना नाथ ओझा बूथ अध्यक्ष से अपनी उपस्थिति में नारियल तुड़वाकर विधि विधान से पूजा पाठ करवाकर कार्य का शिलान्यास करवाया।
इंटरलाकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य 14 लाख रुपए की लागत से नगर निगम विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के साथ वार्ड अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, ममता सिंह, अनीता बक्सी, दीपा श्रीवास्तव, प्रीतम सिंह, राजन गुप्ता, संकटा गुप्ता, सतीश रावत, जय राम यादव, सूर्य प्रकाशमिश्रा, शाहबान खान, ताज खान, शाहनवाज, रामेश्वर त्यागी, राजू सिंह, सुरेंद्र रावत, आशीष शुक्ला वा कालोनी के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे लोगो ने रोड निर्माण की खुशी में आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर विधायक राजेश्वर सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, महापौर सुषमा खर्कवाल को धन्यवाद किया और कहा विधायक राजेश्वर सिंह, सांसद कौशल किशोर, महापौर सुषमा खर्कवाल वा नगर आयुक्त के अथक प्रयास से ही इंटरलॉकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य हो रहा है।
15 वर्षो से यहां के निवासी दलदल वा कच्ची सड़क पर रह रहे थे। मुस्लिम भाइयों को बीस वर्षो से मस्जिद में नमाज़ अदा करने के लिए जाते थे इस सड़क के बन जाने से स्थानीय मुस्लिम भाई लोग आसानी से अब नमाज़ पढ़ने जा सकते हैं और अब यहां के निवासियों को पक्की सड़क निर्मित होकर मिलने जा रही है।