सातपुर पंचायत में चल रहा हैं जमकर भ्रष्टाचार

बटियागढ़ संवाददाता- केशरी लोधी दमोह जिला के बटियागढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सातपुर पंचायत में चल रहा हैं जमकर भ्रष्टाचार पंचायत के सभी कामों में गुणवत्ता हीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैं अभी वर्तमान में सीसी रोड के लिए लगभग ₹400000 की राशि स्वीकृत हुई थी जो सामुदायिक भवन से टंकी की ओर सी.सी रोड बनाया गया है लेकिन उस रोड में सीसी रोड में गुणवत्ता हीन सामग्री लगाकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है जो बनने से पहले ही मिटने की कगार पर आ गया है नरवा की रेत लगाकर सीसी रोड का निर्माण किया गया है एक तरफ सरकार उच्च क्वालिटी के समान के लिए भारी भरकम राशि स्वीकृत करती है और बढ़ चढ़ कर एस्टीमेट भी बनाये जाते हैं लेकिन सरपंच सचिव की मिली भगत से उस योजना को पलीता लगाया जाता हैं बताया गया है कि सरपंच द्वारा जो भी कार्य कराए गए हैं हर काम में भ्रष्टाचार देखने को मिला है वही देखा जाए तो जो सरकार द्वारा जो बोल्डरवाल चलाई जा रही हैं उस योजना का लाभ सरपंच खुद लेने मे लगे हैं सरपंच ने खुद अपने कई खेत बेड़ लिए हैं और किसान बिचारे आज भी तरस रहे है पशु अवरोध बाल के लिए।_____________________________________25 लाख की पुलिया स्वीकृत हुई धरातल पर कुछ नहीं है लेकिन 2 किस्ते निकल चुकी लगभग 10 लाख रुपए ___________________________________सार्वजनिक चबूतरो के नाम पर लाखो कि राशि स्वीकृत हुई और और राशि भी निकाली गई है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है आधे से जादा चबूतरा गोल …__________________________________________________________________सभी राशि के बीच सचिव सरपंच ने कर लिया बंदर बाट

Share