झांसी महानगर: भैंस के आगे बीन बजाकर आज कांग्रेसियों ने बिजली विभाग की पोल खोली

दिनांक 24.05.2025

झांसी।बुन्देलखण्ड बिजली जनआक्रोश आन्दोलन का तीसरा दिन गहमागहमी भरा रहा। आज आन्दोलन के दौरान मुख्य रूप से वक्ताओं ने बिजली विभाग के आरडीएसएस के अर्न्तगत 150 करोड़ रूपया खर्च कर बिजली विभाग को बदहाल स्थिति पहुॅचाने के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए रहा। पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि यह आन्दोलन कोई पार्टी विशेष का नहीं कर रही है। ये जन – जन का और सर्वदलीय आन्दोलन है और इसमें जनता की सहभागिता बढ़ रही है। उन्होंने कहा बिजली विभाग इस तरह हो गया है जैसे भैंस के आगे बीन बजाओ भैंस खड़ी पगुराये। कुछ भी बिजली विभाग सुनने के लिए तैयार ही नहीं है। उन्होंने कहा बिजली विभाग की भैंस एक सौ पचास करोड़ रूपये का चारा खा गयी है और कुछ भी पता नहीं चल रहा है कि एक सौ पचास करोड़ का चारा चला कहां गया है। अगर इतना पैसा ईमानदारी से खर्च किया गया होता तो आज ये दिन देखने को नहीं मिलते। बुन्देलखण्ड इससे पहले कभी इतना बिजली पानी के लिए बदहाल नहीं रहा जितना इस वर्ष बिजली और पानी की किल्लत झेल रहा है।

सभी को संबोधित करते हुए पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन, विवेक बाजपेयी, व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल, अखिलेश गुरूदेव, टेक्सबार एसोसियेशन के अध्यक्ष रामेश्वर राय, गहोई वैश्य समाज के सरपंच प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष न्याय अधिकार बीएल भास्कर, सीडी लिटौरिया, आप जिलाध्यक्ष अरशद खान, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्त रधुराज शर्मा, भरत राय, वैभव बटटा, बीएसपी के उत्कर्ष साहू, हरीश लाला, दिनेश भार्गव, अनिल कश्यप, विजय लक्ष्मी अयर, बिटटू सिंह कुशवाहा, युथप जैन पिंकी, मुन्नी देवी अहिरवार, आशिया सिददीकी, चौधरी परवेज, चौधरी फरहान, बालेन्द्र नायक, राजपाल बुन्देला, प्रदुम्न सिंह, मनीष दुबे और प्रजापति पार्टी के अध्यक्ष पंकज रावत ने एक सुर में ये बात कही कि बिजली विभाग की भैंस एक सौ पचास करोड़ रूपया चर गयी और स्थिति में कोई सुधार नहीं है। बिजली और पानी जनता के लिए दो मूलभूत सुविधाएं है और जनता का पेट झूठे वादों से भरा जा रहा है। जनता दम तोड़ रही है और सरकार अपने मद में मस्त है। उसे जनता की परेशानियों की कोई फिक्र नहीं है लेकिन हम जनता के प्रतिनिधि हैं हम अपना कर्तव्य अवश्य निभायेंगे। जब तक हालात नहीं सुधरते हैं हम सब अपना आन्दोलन जारी रखेंगे।

संचालन डा0 सुंनील तिवारी और आभार विवेक बाजपेयी ने व्यक्त किइस आन्दोलन में पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, भरत राय, जगमोहन मिश्रा, हरीश लाला, एड दिपक निम, युथप सर्राफ, शफीक अहमद मुन्ना, मुन्नी देवी अहिरवार, रईस अहमद, आशिया सिददीकी, शैलेश चतुर्वेदी, हरवंश लाल, पार्वती चौधरी, शैलेन्द्र कुमार, प्रदीप नाथ, राजकुमार फौजी, नफीस मकरानी, प्रशान्त वर्मा, भाग्य लक्ष्मी अयर, रिजवान खान, बालेन्द्र नायक, चौधरी मो0 फरहान, आशीष तिवारी, रधुराज शर्मा, पंकज रावत, शाहजहॉ बेगम, राधा, चन्द्र कुमार झा, प्रिया गुप्ता, कुन्ती राय, राजेश रानी, अमित यादव, पवन शाक्या, अनिल कश्यप, रामदास, हनीफ खान, चौधरी परवेज, मुकेश सिंघल, फरहान चौधरी, राजेन्द्र कुमार, हरीश कुमार, प्रेम सपेरे बाल्मिकी, प्रकाश कुशवाहा, जगदीश प्रसाद, प्रदुम्न सिंह, राजपाल सिंह बुन्देला, मु0 रशीद मंसूरी, संतोष सेन, हरी शंकर बाल्मिकी, प्रकाश गुप्ता, अजमेरी, अभिषेक कनौजिया, पवन तिवारी, नीरज सेन, संकल्प अग्रवाल, सोहन तिवारी, पुत्तु सिंह कुशवाहा, रामेश्वर राव, संदीप प्रताप सिंह, दिनेश कुमार वर्मा, अशोक कंसोरिया, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, संदीप प्रताप सिंह, मुलायम सिंह, पालमिया, उमा चरण वर्मा, विजय यादव, सर्वेश सक्सेना, सातविक यादव, राज ठाकुर, सुमित यादव, इरशाद खान, मो0 आरिफ, जु़बैर खान और बड़ी तादाद में सजग नागरिक आन्दोलन को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share