संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद झांसी की अध्यक्षता में किया गया
झांसी! जिला की तहसील गरौठा में आज संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में एवं उपजिला अधिकारी गरौठा की मौजूदगी में किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्रीय ग्रामों से आए शिकायतकर्ताओं ने ऐसी कड़ाकी की ठंड को ना देखते हुए गरौठा तहसील प्रांगण में आकर अपने-अपने शिकायती पत्रो की रसीद कटवा कर लंबी कतार में खड़े हो गए आज के शिकायती पत्र कुल 45 आए जिनमें से पुलिस विभाग के 18 विद्युत विभाग के 4 विकासखंड के 3 राजस्व विभाग के 12 एवं अन्य 8 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला अधिकारी गरौठा तथा तहसीलदार गरौठा की देखरेख में 6 शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया एवं शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को सौंपने का निर्देश दिया और कहा कि उन शिकायती पत्रों का जल्द से जल्द निस्तारण करें यदि अविलम निस्तारण किया तो संबंधित विभाग के कर्मचारी को बक्सा नहीं जाएगा इस मौके पर अधिशासी अभियंता गरौठा सोनू यादव अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार अविश्वासी अभियंता गुरसराय सौरभ सिंह एवं खंड विकास अधिकारी बामोर गौरव कुमार खंड विकास अधिकारी गुरसराएं मनोज कुमार खंड विकास अधिकारी बामौर श्याम प्रकाश तथा गरौठा कोतवाली प्रभारी बलराज शाही गुरसराय थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ककरबई थाना प्रभारी विनय साहू एवं एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी लहचूरा थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र एवं राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।