झांसी महानगर:मानव विकास संस्थान से कांटे की टक्कर से मैत्री क्रिकेट मैच में छावनी झांसी 4 रनों से जीता*

*मानव विकास संस्थान से कांटे के मैत्री क्रिकेट मैच में छावनी झांसी 4 रनों से जीता*
झांसी।छावनी झांसी व मानव विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बर्ष के अंतिम दिवस आज सी एम पी ग्राउंड कैंट झांसी में मानव विकास संस्थान की चेयर पर्सन डॉ केश गुप्ता व छावनी के कप्तान पवित्र अग्रवाल के नेतृत्व एवं संस्थान कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में टैनिस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
आरम्भ में टॉस जीत कर छावनी झांसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में एक सौ सात रन का स्कोर खड़ा कर दिया। रवि पाल ने आधा सैकड़ा बनाया जबकि राहुल भंडारी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डॉ अनु निगम व जीतू सोनी ने बढ़िया शुरूवात करते हुए प्रत्येक ओवर में लगभग दस रनों के आसपास बनाते हुए पारी को मजबूती से बढ़ाया किन्तु पवित्र अग्रवाल व सुनील सोनी की घातक गेंदबाजी के चलते संस्थान की टीम ज्यादा आक्रामक खेल का प्रदर्शन न कर सकी।
एक समय ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानव विकास संस्थान की टीम एक सौ आठ रनों का लक्ष्य पार कर लेगी तभी अंतिम ओवर में लगातार दो विकटों के पतन से छावनी झांसी ने चार रनों से मुकाबला जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच सुनील सोनी को बेस्ट बैट्स मैंन रवि पाल को व बेस्ट बॉलर पवित्र अग्रवाल को प्रदान किया गया।
दिनेश , सचिन शर्मा , अनुपम अग्रवाल , पंकज अग्रवाल सहित कुमार विपिन अग्रवाल ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
सभी के प्रति आभार नितिन अग्रवाल ने व्यक्त किया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share