लखनऊ-ठाकुरगंज क्षेत्र के मल्लाही टोला प्रथम के बीजेपी पार्षद सी.बी सिंह और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। शुक्रवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बीजेपी पार्षद सी.बी सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण कर कहा कि उनके द्वारा रचित संविधान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर उनके आदर्शों पर चलने पर ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर बीजेपी पार्षद ने कहा कि हमारे देश के संविधान के शिल्पकार ‘भारत रत्न’ न्याय के अग्रदूत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि जिसे हर भारतीय द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
संविधान से हर भारतीय की रक्षा
उनके द्वारा रचित संविधान ही हर भारतीय की रक्षा करता है। उनके संविधान में हम सभी को शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं समान रूप से दिलाया गया है। उनके द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा करना हर भारतीय का दायित्व भी है।