फुलाते समय फटा गुब्बारा,गले में जा फंसा… सांसों के लिए तड़पकर मासूम बच्चे की मौत,बिलख उठे परिवार वाले

Suneel Yadav

December 7, 2024

लखनऊ-ठाकुरगंज में घर के बाहर खेल रहे मासूम के हाथ से गुब्बारा फटकर गले में फंस गया। इससे मासूम को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। बच्चे को बेचैन देखकर परिजन निजी अस्पताल ले गए। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

ठाकुरगंज दौलतगंज के काशी विहार फूलमती मंदिर के पास रहने वाले कैटर्स विनय गुप्ता का ढाई साल का बेटा शिवांश गुप्ता बुधवार दोपहर को घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच उसे कहीं से गुब्बारा मिल गया। गुब्बारा खेलते समय फट गया और गले में जाकर फंस गया। वह बेचैन होकर जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा।

परिजन उसे लेकर पहले नजदीक के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए बिना इलाज किए ही केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने पंचनामा करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। विनय का एक और चार माह का बेटा है।

Share