लखनऊ में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

Shalini Tripathi

March 1, 2025

[ad_1]

शकील अहमद 

लखनऊ। सरोजनी नगर स्थित ग्राम चंद्रावल में आयुष आपके द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ राज कुमार यादव के दिशा-निर्देश में यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 

स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर चंद्रावल की प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ बबीता केन ने शिविर में उपस्थित मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके साथ ही, उन्होंने सभी मरीजों को मुफ्त दवाएं भी वितरित की। मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का यह प्रयास अनूठा था, और विशेष रूप से ग्रामीण समाज के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ।

 

औषधीय मसालों के उपयोग

डाॅ केन ने शिविर में घरेलू मसाले के औषधीय प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने हल्दी, सोंठ, काली मिर्च, जीरा, लौंग, जायफल, सौंफ, मेथी, पिपली, इलायची, दालचीनी और अजवायन जैसे मसालों के स्वास्थ्य लाभ बताये। इन जानकारी ने ग्रामवासियों को न केवल उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया, बल्कि पारंपरिक चिकित्सा विधियों की चिकित्सा शक्ति से भी परिचित कराया।

इस शिविर के सफल आयोजन में चिकित्सालय के फार्मास्टिक सुरजन लाल, श्रामस्वरूप, सर्वेश रावत और श्रीमती सुमनलता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ग्रामवासियों ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया, जिससे यह शिविर एक सफल पहल बन गया।

[ad_2]

Source link

Share