03.10. 2024
चिन्हित किये गये दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु विकास खण्ड बंगरा में शिविर का आयोजन 05 अक्टूबर को
झांसी।मा० सांसद जी, ललितपुर झाँसी संसदीय क्षेत्र के निर्देश के क्रम में भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु जनपद झाँसी के समस्त ब्लॉक एवं नगर निगम झाँसी में क्रमशः दिनांक 29.07.2024 से 06.08.2024 एवं पुनः दिनांक 17.08.2024 से 30.08.2024 तक चिन्हांकन शिविर का आयोजन कर एडिप योजनान्तर्गत कुल-931 दिव्यांगजनों एवं वयोश्री योजनान्तर्गत कुल 1099 वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया गया था।
उक्त चिन्हित किये गये दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर द्वारा मा० सांसद जी, मा० विधायकगण एवं मा० जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रातः 11 बजे वितरण शिविर का आयोजन दिनांक 05 अक्टूबर 2024 विकास खण्ड कार्यालय बंगरा में मऊरानीपुर व बंगरा क्षेत्र के एडिप चिन्हित 287 दिव्यांगजनों को एवं वयोश्री योजनान्तर्गत 391 चिन्हित वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों से लाभान्वित किया जाएगा।
—————-
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।