
25 मई 2025
झांसी।पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के द्वारा किये गये आव्हान पर एक सर्वदलीय बैठक बिजली की बिगडी हुयी आपूर्ति से जनता के त्रस्त हो जाने के कारण होटल वर्धमान सीपरी बाज़ार में आयोजित की गयी। सभा के प्रारम्भ में प्रदीप जैन आदित्य ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड में बिजली सप्लाई को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है। झांसी के आस-पास पांच जगह पर बिजली का उत्पादन हो रहा है अगर इस उत्पादन का दस प्रतिशत भी झांसी ललितपुर वासियों की बिजली दे दी जाए तो बिजली कम नहीं पड़ेगी। झांसी, ललितपुर, मऊरानीपुर, रानीपुर और सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड में बिजली आपूर्ति को लेकर हा-हाकार मचा हुआ है। बिजली विभाग ने अपना कोई रोस्टर नहीं बनाया है जब मर्जी होती है बिजली की कटौती कर ली जाती है। ये सरासर जनता को परेशान करना है। विभाग में चालीस प्रतिशत जेई की कमी है और सौ से अधिक कर्मचारियों की कमी है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जनता रातों को सो नहीं पा रही है और अस्पतालों और घरों में मरीज और बुजु़र्ग तड़प रहे हैं इसलिये आज इस सर्वदलीय बैठक की आवश्यकता महसूस हुयी है ताकि सभी मिल कर जनता की आवाज़ बुलन्द कर सकें और इस भीषण गर्मी में जनता को राहत की सांस लेने के लिए बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू करने की आवाज़ बुलन्द की जा सके।

बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य से पहले आज हमें बिजली की जरूरत पहले है। बिजली की कटौती संसाघन कम होने की वजह से है या जानबूझकर कटौती हो रही है। प्रदीप जैन के मुख्य अभियन्ता के घेराव के बाद चार दिन तक और बिजली व्यवस्था को खराब किया गया। उन्होंने कहा कि आज जो भी निर्णय लिया जायेगा वो सभी में सहमत हैं।
कांग्रेस पार्टी के एआईसीसी के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा कि बिजली और पानी की आपूर्ति की समस्या झांसी की जनता की समस्या है। ये किसी भी पार्टी का मुददा नहीं है। इसको सब को मिल कर उठाना चाहिए और इसके लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाना चाहिए।
वैभव भारत बटटा ने कहा कि मेंरा आंकलन है कि साजिशन बिजली नहीं दी जा रही है। यहंा बिजली प्राईवेट हो गयी है वहां भरपूर बिजली सप्लाई हो रही है फिर यहां बिजली की आपूर्ति सुचारू क्यों नहीं है।
धु्रव सिंह यादव ने कहा कि बिजली की समस्या 99 प्रतिशत लोगों की है। हम हर मुहल्ले में जाकर इसके लिए मुहल्ले मुहल्ले जाकर हस्ताक्षर अभियान चलायें।
सपा के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा ने कहा कि इस समस्या के लिए जिलाधिकारी से मिलें और बताये कि हम पर टेक्स बढ़ता जा रहा है और सुविधाएं कम होती जा रही हैं।
शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि महमान झांसी आने के लिए तैयार नहीं हैं। बेटियों के रिश्ते के लिए आने वाले कह रहे है कि किसी दूसरे शहर में बेटी को दिखा दें। लोग अपनी लड़की झांसी में देने के लिए मना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झांसी में बिजली सिर्फ योगी और मोदी की आपसी लड़ाई की वजह से झांसी वालों को नहीं मिल रही है।
आप पार्टी के जिलाध्यक्ष मुहम्मद अरशद खान ने कहा कि झांसी में बिजली के प्रोडक्शन की समस्या नहीं डिस्ट्रीब्यूशन की समस्या है। हम को इलाइट से हाइडल तक मानव श्रंखला बना कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराना चाहिए।
बीएसपी के उत्कर्ष साहू ने कहा कि शहरी क्षेत्र में तो फिर ठीक है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की स्थिति बहुत अधिक खराब है।
दिनेश भागर्व ने कहा कि भाजपा सिर्फ हिन्दु मुसलमान कर रही है नये पावर हाउस नहीं बन रहे है। अधिकारी नादिरशाही पर तुला हुआ है, जनता की कुछ सुन ही नहीं रहा है। इसके लिए बड़े आन्दोलन की ज़रूरत है।
बीएल भास्कर ने कहा कि यह हमारे अधिकारों की लड़ाई है। इसको हम सब मिल कर लड़ेंगे।
व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि इतनी बिजली की पिछले साल समस्या नहीं थी जितनी इस साल हो रही है। सरकारी आंकड़ों के आधार पर अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाना चाहिए।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देशराज रिछारिया ने कहा कि सरकार लोगों को लूट रही है और दमन कर रही है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और सरकार ईस्ट इण्डिया कम्पनी की तरह काम कर रही है।
पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन ने कहा कि झांसी बिजली की समस्या को लेकर बुरे दौर से गुज़र रही है। अस्पतालों के हालात बहुत बुरे है। ज़रूरी आपरेशन भी अस्पतालों में रोक दिए गए हैं।
विनोद अवस्थी ने कहा कि बीमारों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है। इसको राजनैतिक रंग न देकर जनहित में आन्दोलन किया जाए।
हरीश लाला ने कहा कि बिजली की समस्या से व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है।
राम कुमार खरे ने कहा कि अधिवक्ता संघ बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे।
शंभू सेन ने कहा कि हम सब जो भी एकराय होगी उस पर अमल करेंगे।
रधुराज शर्मा ने कहा कि बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के लोग यदि अधिकारी हम को नहीं सोने देंगे तो हम अधिकारियों को भी सोने नहीं देंगे।
आप पार्टी के नगर अध्यक्ष कुशवाहा जी ने कहा कि सभा जो भी निर्णय लेगी हम उस पर अमल करेंगे।
नीलम ने कहा कि बिजली की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है हमें इसका विरोध करना ही होगा।
राजेश रानी ने कहा कि बिजली ने आने से पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है।
अनिल शर्मा ने कहा कि सिर्फ बिजली की नहीं यहां स्वास्थ्य और पानी सब की समस्या है।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव जैन ने कहा कि इस के लिए हम मीडिया का भी सहारा लंेगे।
विश्व हिन्दु परिषद के जयदीप खरे ने कहा कि ये हमारा आक्रोश है कोई राजनैतिक बात नहीं है। हम दिन में आन्दोलन करेंगे और रात को अधिकारियों के घर पर जाकर थाली बजायेंगे।
पूर्व जिला अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा ने कहा कि हम सर्वसम्मति से इस आन्दोलन को आगे बढ़ायेंगे।
शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि सोलर लगने के बाद यह हालात हैं। अगर सोलर नहीं लगे होते तो क्या होता।
अजय पुरवार ने कहा कि हम अधिकारियों को मजबूर करें कि वो हमें भरपूर बिजली दें।
वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिजली की समस्या दूर करने के लिए हमें संधर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
ए के शर्मा ने कहा कि हम सभी संधर्षो में साथ हैं।
नईम मंसूरी ने कहा कि हम जो भी निर्णय लेगें उसके लिए तन, मन, धन के साथ काम करने के लिए तैयार है।
अखिलेश गुरूदेव ने कहा कि झांसी की माटी में सिर्फ चिंगारी की ज़रूरत है। समस्या का समाधान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि यह आन्दोलन राजनैतिक न होकर जन-जन की बिजली समस्या को उठायेगा और इसके निराकरण तक इस आन्दोलन को जारी रखा जाए।
हरि शंकर बाल्मिकी ने कहा जनता को बिजली से राहत देने के लिए हमें संधर्ष का रास्ता अपनाना होगा।
अन्त में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बुन्देलखण्ड से बिजली की समस्या से निपटने के लिए एक जन आक्रोश आन्दोलन घरने के रूप में कल दिनांक 23.05.2025 से इलाइट चौराहे पर सुबह दस बजे से शुरू किया जायेगा। आगे की रणनीति बाद में तय की जायेगी ताकि जनता को बिजली की समस्या से निजात दिलाई जा सके।
इस मौके पर युथुप सर्राफ पिंकी, अनिल रिछारिया, अमित कुमार, शफीक अहमद मुन्ना, फरहान चौधरी, आशीष कुमार, पवन शाक्या, मुकेश धानुक, सुरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, सचिन मौर्या, मनीष अहिरवार, संजीव नामदेव, प्रशांत यादव, महेन्द्र, रविन्द्र सिंह, पवन तिवारी, अमित यादव, किशोर नन्द, प्रशान्त वर्मा, विकास अवस्थी, दीप करण सिंह परमार, अनूप गुर्जर, सौरभ यादव, धर्मेन्द्र यादव, आसिफ, सौहेल और बहुत से सजग नागरिक उपस्थित रहे।
अन्त में सभी का आभार मज़हर अली ने व्यक्त किया।