कन्नौज:जिला जेल से रिहा होते ही बंदी ने जेल गेट पर किया डांस।जेल स्टाफ ने बजाई तालियां।

कन्नौज:जिला जेल से रिहा होते ही बंदी ने जेल गेट पर किया डांस। जेल स्टाफ ने बजाई तालियां।9 महीने से जेल में बन्द था। जुर्माने के 1 हजार रुपये अदा न कर पाने के कारण रिहा नहीं हो पाया था।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर 2 बंदी कराए गए रिहा।एक छिबरामऊ का तो दूसरा फतेहपुर का निवासी है।अनाथ और गरीब होने के कारण नहीं हो पा रही थी रिहाई।संविधान दिवस पर निःशुल्क पैरवी से रिहा हुए दो कैदी।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयास से दो बंदियों को मिली रिहाई संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री चंद्रोदय कुमार के निर्देशन और सचिव श्रीमती लवली जायसवाल के विशेष प्रयासों से चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्वेतांक अरुण तिवारी ने निःशुल्क पैरवी कर जिला कारागार में निरुद्ध दो बंदियों को रिहा कराया गया।पहले मामले में बंदी शिवा नागर, जो विगत 9 माह से जेल में बंद था, जुर्माना अदा न कर पाने के कारण रिहाई से वंचित था। प्राधिकरण की सचिव श्रीमती लवली जायसवाल ने स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से उसका अर्थदंड जमा कराया, जिससे वह रिहा हो सका।दूसरे मामले में बंदी अंशू गिहार, जिसकी जमानत एक माह पहले हो चुकी थी, परन्तु उसकी कोई जमानत लेने नहीं आया था। प्राधिकरण सचिव ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देकर न्यायालय से बंदी की रिहाई सुनिश्चित कराई।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के इन प्रयासों ने बंदियों के जीवन में नई उम्मीद जगाई है। इस सराहनीय कदम से जेल में निरुद्ध अन्य बंदियों को भी प्रेरणा मिली है।

Share