श्री गंगेश्वर महादेव से घुराघाट तक श्री गज़बाबा सरकार को 11फुट का झंडा अर्पण किया गया

रिपोर्ट – पुष्पेंद्र रैकवार हटा

जय श्री राम जय गंगा मैया जय निषादराज हटा//मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के सखा हमारे आराध्य देव श्री निषादराज भगवान की पावन जयंती पर झंडा अर्पण ओर शोभा यात्रा.सफल बनाने हेतु श्री निषादराज सरकार समाज सेवा समिति

श्री गंगेश्वर महादेव से घुराघाट तक श्री गज़बाबा सरकार को 11फुट का झंडा अर्पण किया गया उसके बाद सभी मांझी समाज संघ तह.हटा अध्यक्ष के द्वारा श्री गज़बाबा सरकार से शोभा यात्रा आरंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुई नावघाट पर मंच और भंडारे के माध्यम से समापन हुआ

अध्यक्ष कमल रैकवार लालू रैकवार पप्पू बर्मन नेता बबलू राय काका जी बृजेश बर्मन स्नेहा रैकवार विष्णु माझी नीरज रैकवार अमित रैकवार छोटू रैकवार प्रमोद रैकवार शिवम रैकवार अनिकेत रैकवार अशोक रैकवार अभिषेक रैकवार कलु रैकवार दादा सुरेश रैकवार दिन्नू रैकवार उत्तम रैकवार राहुल बर्मन पप्पू रैकवार पंचू रैकवार द्वारा नावघाट पर विराजमान

सभी स्वागतकर्ताओं शोभा यात्रा मे सम्मिलित नगरवासियों ग्रामीण वासियों माताओं बहनों, भाइयों सखाओ,पुलिस प्रशासन,पत्रकार बंधुओ, नगर पालिका का पूरे हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद आभार अध्यक्ष कमल रैकवार माझी समाज संघ तहसील हटा

Share