अधिवक्ता का आंदोलन चौथे दिन भी जारी,मिला रहा समर्थन।

नौतनवा/महराजगंज (): तहसील नौतनवा में तैनात उपनिबंधक को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ता एवं किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान रेवेन्यू बार एसोसिएशन फरेंदा के महामंत्री परमात्मा सिंह, पूर्व महामंत्री अनूप कुमार श्रीवास्तव व अधिवक्ता हीरा पटेल धरना स्थल पर पहुंचकर उनके आंदोलन को समर्थन दिया।
श्री शुक्ला ने उपनिबंधक पर भ्रष्टाचार एवं अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उन्हें पद से नहीं हटाया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अब यह सहन नहीं किया जाएगा और अगर प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता है तो आंदोलन को और भी व्यापक रूप दिया जाएगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद धरना स्थल  पहुंचकर नागेंद्र शुक्ला को समझने की कोशिश की परंतु अपनी मांगों पर अडे श्री शुक्ला नहीं हटे।
बताया गया कि आंदोलन का पहला चरण तहसील परिसर में धरना और क्रमिक अनशन है, जबकि आगामी चरणों में इसे और तीव्र किया जाएगा। आंदोलन के चौथे चरण में गोरखपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पर आमरण अनशन और प्रतीकात्मक पुतला दहन की योजना बनाई गई है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि प्रशासन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा करे।

Share