–समस्याओं में पीने का पानी की कमी, शौचालय की व्यवस्था में कमी, नियमित साफ सफाई न होना
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । लखनऊ के बिजनौर थाना के अंतर्गत मंगलवार को सरोजनीनगर बार एसोसिएसन लखनऊ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा बैठक बुलाई गयी। बैठक के दौरान समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने की विषेश चर्चा और संबंधित समस्याओं को लेकर हुए गंभीर। अधिवक्ताओं ने लखनऊ प्रशासन को दी चेतावनी, यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे धरना प्रदर्शन।
जिसका संचालन सचिव अविनाश कुमार ओझा एडवोकेट द्वारा करते हुए समस्त पदाधिकारियो व सदस्यो की उपस्थिति मे सरोजनी नगर तहसील मे कैन्टीन के पास न तो पीने के पानी का वाटर कूलर है तथा शौचालय में न तो पानी की व्यवस्था है न ही साफ सफाई है। जिसके कारण वादकारियो, अधिवक्ताओ को शौचालय आदि करने मे खुले मे जाना पड़ रहा है और किसी भी बाथरूम में सुचारू रूप से पानी नही आ रहा है ।
जिसके कारण गंदगी व्याप्त है और तहसील के मुख्य गेटो के सामने विशालकाय नाला खुदा हुआ है। जिसको कंवर्ड नाला व फुटपाथ बनवाने के लिए कई बार तहसील दिवस व नगर आयुक्त, जिलाधिकारी लखनऊ से प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया गया उसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी और तहसील प्रशासन व जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा नियमित बार एसोसिएशन सरोजनी नगर के लिए बैठने आदि की कोई स्थाई व्यवस्था नही दी गयी।
जिसको देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि उक्त समस्याओ का समाधान 15 दिवस के अन्दर नही किया गया तो सरोजनी नगर बार एसोसिएशन लखनऊ के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण जिलाधिकारी व नगर आयुक्त लखनऊ का हर हफ्ते पुतला दहन करेंगे और अन्य तहसीलो की तरह सरोजनी नगर बार के पदाधिकारी व अधिवक्तागण तहसील परिसर के अन्दर बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।