कन्नौज:पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा नेशनल हाईवे के किनारे रात्रि के समय खतरनाक ढंग से खड़े ट्रकों पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए।18 ट्रकों के चालान किए गए। वहीं कई वाहन चालक रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते हुए पाए गए। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी द्वारा खतरनाक ढंग से ट्रकों के चालकों को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। वहीं रॉन्ग साइड से आने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी प्रक्रिया अमल में लाई गई और भविष्य में रॉन्ग साइड पे जाने पर वाहन सीज़ कर देने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।अभियान में कुल 22 चालान किए गए।प्रभारी द्वारा बताया गया कि रोड सेफ्टी की मीटिंग में जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे के किनारे खतरनाक ढंग से खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। क्योंकि आगामी कोहरे के मौसम को देखते हुए अगर सावधानी नहीं बरती जाएगी तो खतरनाक सड़क दुर्घटनाएं हो सकती है। इस मौके पर मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार,मुख्य आरक्षी विजय बाबू एवं आरक्षी दीपक यादव मौजूद रहे।