
पाकिस्तान की कायराना हरकत और सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप के बड़बोलेपन के खिलाफ आप का प्रदर्शन!
POK वापस लिए बगैर सीजफायर करना देश की जनता से धोखा।
झांसी।विगत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना ने जमकर पाकिस्तान को सबक सिखाया और POK व बहावलपुर में स्थित आतंकी शिविरों सहित लाहौर आदि स्थानों पर पाकिस्तान के एयर बेस सहित कई पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया और जब ऐसा लग रहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान से POK छीनने में कामयाब हो जाएगी तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के कहने पर युद्धविराम करके POK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को वापस भारत में शामिल कराने का मौक़ा गंवा दिया।
मोदी सरकार के इस फ़ैसले के विरोध में यूपी के सभी जिलों में आप पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने अपने अपने जिलों में प्रदर्शन किया।
इस प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत झांसी में सिपरी बाजार के फ्लाई ओवर के नीचे चित्रा चौराहा पर प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी परवेज, प्रांतीय सचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव आशीष तिवारी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रिजवान खान, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजेश भदोरिया, महिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, किसान प्रकोष्ठ के सोनू पीटर, आदित्य तिवारी, CYSS के चौधरी रिजवान, पंकज निगम, जितेंद्र गोस्वामी, आलोक कुशवाहा भारत सिंह आदि ने जोरदार प्रदर्शन किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।