महाराज सुहेलदेव जी की मूर्ति स्थापना को लेकर  आकस्मिक बैठक।

डॉ. अरविन्द राजभर के आगमन की तैयारी तेज

नौतनवां/महराजगंज ()। नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के मोगलहा में 21 मई को होने वाली महाराज सुहेलदेव जी की मूर्ति स्थापना की तैयारियों को लेकर एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नौतनवा विधानसभा अध्यक्ष हरिश्चंद्र राजभर ने की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर राजभर ने बताया कि राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व राज्यमंत्री माननीय डॉ. अरविन्द राजभर के आगमन की सूचना सभी पदाधिकारियों को दी गई है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने गांवों में चौपाल लगाकर कार्यक्रम की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं, ताकि लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बना सकें।

बैठक में प्रमुख रूप से जोगिंदर राजभर, कविलाश राजभर, मनोज कुमार बरुण, संतोष राजभर, रामनयन सिंह, ब्रह्मानन्द राजभर, अम्बिका राजभर, सुदर्शन राजभर, इन्द्र भान प्रजापति, रामचंद्र राजभर एवं रंजीत मद्धेशिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share