किसान नेता नागेंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री से की निलंबन की मांग, 5 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी
नौतनवा/महराजगंज(): नौतनवा तहसील के उपनिबंधक एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। आरोप है कि उन्होंने 12 अगस्त एक अर्धविक्षिप्त पागल व्यक्ति बयान दर्ज कर विक्रेता बना दिया।आरोप है कि क्रेता से मोटी रकम लेकर यह सब किया गया है।चर्चा है कि उक्त व्यक्ति को क्षेत्र के लोग भी जानते हैं कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसका प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज ने जारी किया है। इसके बावजूद उपनिबंधक ने न केवल नियमों की धज्जियां उड़ाईं बल्कि कार्यालय के बजाय चोरी-छुपे बिना बयान दर्ज किए ही बैनामा कर दिया।
किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुँचाते हुए आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि उपनिबंधक और बैनामा कराने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए और दोषियों को सख्त सजा मिले। साथ ही उपनिबंधक को तत्काल निलंबित कर दिया जाए।
श्री शुक्ला ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 5 सितंबर से क्रमिक अनशन शुरू करेंगे, जो अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।