झांसी महानगर:आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।

Bobby Chawla

July 20, 2025

आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।

हर घर अभियान, स्कूल बचाओ अभियान तथा जिला पंचायत चुनावों को लेकर बनी रणनीति।

झांसी। आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक आज शिवाजीनगर स्थित नमन पैलेस में संपन्न हुई, बैठक में जिला, महानगर, विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर के मेन बॉडी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में हर घर अभियान के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से चुने गए 101 प्रभारियों में से झांसी जिले के प्रभारियों का स्वागत किया गया। साथ ही सभी नए व पुराने वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

बैठक में बोलते हुए हर घर अभियान के प्रभारियों उदय यादव एवं हजारीलाल राजपूत ने प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में दिए गए दिशा निदेशों से सभी को अवगत कराया तथा हर घर अभियान तथा स्कूल बचाओ अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

वक्ताओं ने कहा कि योगी सरकार का प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्णय एक साजिश है जिसके पीछे आने वाली पीढ़ी को अशिक्षित तथा नशेड़ी बनाने का मंसूबा नजर आता है। सरकार कई ऐसे कारणों को लेकर स्कूलों को बंद कर रही है जिनकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार की है, चाहे भवन की जर्जर स्थिति हो, चाहे छात्रांकन कम हो इसका सुधार करना सरकार की जिम्मेदारी होती है और सरकार की विफलता का खामियाजा इस तरह से पिछड़े, दलित व गरीब बच्चों को नहीं भुगतना देना चाहिए ये आम आदमी पार्टी का संकल्प है।

इस अवसर पर सरकारी स्कूल बंद करने को लेकर वायरल हुए बुंदेलखंडी गीत के वायरल शिक्षक गणपत कुशवाहा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिस पर सभी ने उनकी हौसला अफजाई की और सच्चाई के रस्ते पर डटे रहने को कहा और उनकी भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी उनके साथ है।

इस अवसर पर अरविंद कुमार को मऊरानीपुर विधानसभा का अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद खान, प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, प्रांतीय सचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव आशीष तिवारी, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी परवेज, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हिमांशु यादव, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष इरशाद खान, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रांतीय सचिव आशीष गुप्ता, सभासद आशीष रायकवार, हर घर अभियान के प्रभारी हजारीलाल राजपूत, प्रभारी उदय यादव, प्रांतीय सचिव युवा प्रकोष्ठ अतुल आर्य, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा कुशवाहा, तिरंगा शाखा प्रभारी राजकुमार राव, महिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, महानगर महासचिव नीलम चौधरी, मऊरानीपुर विधानसभा अध्यक्ष अरविंद आर्य, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक साजिद निसार, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनुरुद्ध प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ विक्की खान, श्रम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रशीद अंसारी सोनू,, जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ राजेश भदौरिया, जिला सचिव बैजनाथ आजाद, जिला सचिव संजीव उपाध्याय, जिला सचिव अब्दुल रहमान, बबीना विधानसभा अध्यक्ष सुरेश रजक, जिला सचिव सद्दाम।खान, महानगर उपाध्यक्ष महताब आलम, किशन गोपाल झा, सतीश राय, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विष्णु सेन, राजेंद्र सिंह तालबेहट, साजिद निसार, विनोद शर्मा, जिला सचिव आजाद चौधरी, एम0 के0 चंदेले, जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ डॉ एम0 चंद्र अटल, जिला मीडिया प्रभारी सगुन सिंह, जिला सचिव प्रवीण सिमोलिया, इंदिरा त्रिपाठी, डॉ ठाकुरदास, राहुल बुंदेला, राहुल झा, कृष्ण परिहार, कमलेश वर्मा, राहुल वर्मा, यशवंत आर्य, विनोद कुशवाहा, सनी अहिरवार, पंकज कुशवाहा, सनी रायकवार, नीरज रायकवार, मुन्नालाल कुशवाहा, सौरभ तिवारी आदि उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share