गाजीपुर। प्रदेश के ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले जनपद के कोटेदारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार क़ो सरजू पांडे पार्क से ले कलेक्ट्रेट परिसर तक जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल व प्रदेश सचिव कमलेश पाण्डेय के नेतृत्व में जनपद के हजारों कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा। आरोप लगाया कि सरकार की ओर से लाभार्थियों को की जा रही फीडबैक कॉलिंग प्रणाली में अक्सर विरोधी या अनजान लोग गलत जवाब देते हैं, जिससे ईमानदार कोटेदारों के खिलाफ अनावश्यक जांच शुरू कर दी जाती है। उन्होंने पत्रक देकर मांग किया कि फीडबैक से जुड़ी शिकायतों की जांच केवल संबंधित विभाग द्वारा ही निष्पक्ष रूप से की जाए। साथ ही खाद्यान्न व चीनी पर कमीशन बढ़ाकर अन्य राज्यों की तर्ज पर 200 प्रति क्विंटल या न्यूनतम 20 हजार रूपए प्रतिमाह किया जाए। वहीं लंबित बकाया भुगतान शीघ्र जारी करने की मांग की। कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करते हुए वितरण प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन और पेपरलेस किया जाए। इसके साथ स्टॉक रजिस्टर, वितरण प्रमाण पत्र आदि की अनिवार्यता समाप्त हो। स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित दुकानों की सारी जिम्मेदारियों को देखते हुए कमीशन सीधे दुकानदार के खाते में भेजा जाए। संगठन ने चेतावनी दिया कि यदि सरकार ने इन मांगों पर अगस्त तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो अगस्त माह का वितरण कार्य पहले तीन दिन तक रोका जाएगा। प्रदेश सचिव ने बताया कि कोटेदारों पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ाया जा रहा है, लेकिन सुविधाएं नहीं। इस मौके पर रामप्रवेश सिंह, बुझावल राय, सुधाकर पाण्डेय, रामनगीना पाण्डेय, राम इकबाल यादव, दयानंद पाण्डेय आदि रहे। संचालन आशुतोष सिंह ने किया।
Share