आर्थिक तंगी के चलते जून में गया था विदेश, तीन छोटे बच्चों का पिता था गुलाम रसूल
नौतनवां/महराजगंज (आज): थाना क्षेत्र के बगहा निवासी गुलाम रसूल पुत्र सफायत अहमद (उम्र 35 वर्ष) की शनिवार को सऊदी अरब के दम्मा में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में और परिवार में कोहराम मच गया।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण गुलाम रसूल जून के प्रथम सप्ताह में सऊदी के दम्मा मजदूरी करने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गुलाम रसूल के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। फिलहाल उनके शव से संबंधित कागजी प्रक्रिया सऊदी में चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहीं पर अंतिम संस्कार (मिट्टी) कर दिया जाएगा।
गांव और आसपास के लोग इस घटना से बेहद दुखी हैं और परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं।