निर्धारित दर से अधिक दाम पर बिक रही थी खाद, एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर की छापेमारी
नौतनवां/महराजगंज : सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अक्सर तस्करी और कालाबाजारी की घटनाओं से चर्चाओं में रहने वाली नौतनवा तहसील प्रशासन मंगलवार को सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम नवीन प्रसाद ने राजस्व टीम के साथ रामगढ़वा और गणेशपुर में खाद विक्रेताओं की दुकानों पर औचक छापेमारी की।जांच के दौरान एक दुकान को सील व दो दुकानों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद और बीज की कालाबाजारी का सीधा असर किसानों की लागत और उनकी कृषि उत्पादकता पर पड़ता है। महंगे दामों पर खाद खरीदने के लिए मजबूर किसान आर्थिक रूप से और अधिक कमजोर होते जा रहे हैं।मामले को गंभीरता से लेते
एसडीएम नवीन प्रसाद टीम के साथ जाँच करने पहुंचे बताया जा रहा है कि रामगढ़वा स्थित जनता खाद भंडार एवं त्रिपाठी ट्रेडर्स को निर्धारित दर से अधिक दाम पर खाद बेचते हुए पाया गया। इस पर दोनों दुकानों के विरुद्ध दुकान निलंबन की कार्रवाई के लिए जिला कृषि अधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है। वहीं, गणेशपुर करमहवा स्थित किसान एग्रो सेल्स खाद की दुकान को मौके पर ही सील कर दिया गया।
एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया कि तस्करी और अत्यधिक दम लेने की शिकायते आ रही थी जिसे लेकर आज जांच की गई दो दुकानों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है एक दुकान को मौके पर ही सील कर दिया गया।