
दिनांक 23.05.2025
झांसी।बुन्देलखण्ड बिजली जनआक्रोश आन्दोलन की शुरूआत आज सुबह इलाइट चौराहे पर सर्वदलीय एकीकरण के बाद धरने के रूप में प्रारम्भ हो गया। सभी दलों ने एकजुट होकर बुन्देलखण्ड में बिजली आपूर्ति धराशयी हो जाने के आक्रोश में धरना देकर अपना रोष जताया। पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि हम बिजली की मांग कर रहे हैं कोई खेरात नहीं मांग रहे हैं। बिजली की कटौती से परेशान जनता क्या बिजली देने की मांग भी नहीं कर सकती है। जनता को रोष प्रकट करने का अधिकार है यदि किसी एक के खिलाफ भी कोई मुकदमा दर्ज हुआ तो हम जेल भरो आन्दोलन शुरू करेंगें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जनता को बिजली दिलवाना है और जब तक बिजली की आपूर्ति नहीं सुधरेगी तब तक हम संधर्षरत रहेंगे।
धरने का संचालन सुनील तिवारी और आभार आशिया सिददीकी ने व्यक्त किया।
व्यापारी नेता संजय पटवारी ने आश्वस्त किया कि बिजली की समस्या जन – जन की समस्या है इसलिये सभी मिल कर इसके लिये संधर्ष करेंगे और जरूरत पड़ी तो हम झांसी का बाजार भी बन्द करेंगे। एआईएमआईएम के सादिक खान, व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल, प्रदेश सचिव राहुल रिछारिया, काग्रेस शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महानगर अध्यक्ष आप गया दीप कुशवाहा, अर्चना गुप्ता, राशि साहू, आप जिलाध्यक्ष अरशद खान, मनीराम कुशवाहा, भारत वैभव बटटा, विनय उपाध्याय, अरविन्द बब्लू, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह, अध्यक्ष न्याय अधिकार बी एल भास्कर, जिलाध्यक्ष देशराज रिछारिया, जिलाध्यक्ष सरला सिंह भदौरिया, दिनेश भार्गव, पंकज गुप्ता, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, उत्कर्ष साहू, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव जैन, पंकज रावत आदि सभी वक्ताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि पंजाब में पांच नदियां हैं वहां बिजली की कोई कमी नहीं है। पंजाब में चौबीसों घण्टे बिजली आपूर्ति हो रही है जबकि बुन्देलखण्ड में सात नदियां हैं और पांच जगह बिजली बनायी जा रही है लेकिन बुन्देलखण्ड बिजली के लिये तरस रहा है। बुन्देलखण्ड में पूर्व की सरकारों ने इस लिये यहां पांच जगह बिजली के उत्पादन की व्यवस्था की थी कि बुन्देलखण्ड को भरपूर बिजली मिले लेकिन बिजली बन यहां रही है इसका उपयोग लखनउ, इलाहाबाद और गोरखपुर में हो रहा है। धूल हम अपनी संासों के साथ लेकर हम अपना स्वास्थ्य खराब कर रहे हैं, प्रदूषण यहां फैल रहा है, बीमार हम पड़ रहे हैं और हमको ही बिजली नसीब नहीं हो रही है। सभी वक्ताओं ने एक मत होकर कहा कि ये धरना बिजली आपूर्ति सही हो जाने तक जारी रखा जायेगा।
बुन्देलखण्ड कैमिस्ट एसोसियेशन के केन्द्रीय अध्यक्ष विनय उपाध्याय ने इस आन्दोलन को अपना समर्थन दिया।
धरने के अन्त में यह निर्णय लिया गया कि धरना लगातार बिजली की आपूर्ति की सुधार होने तक दिया जायेगा। यह धरना कल सुबह 10.30 बजे से प्रारम्भ होगा।
धरने के अन्त में यह विदित हुआ कि धरना दे रहे लोगों के वाहनों के पुलिस द्वारा चालान किए गए है इस बात से आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में लोग प्रदीप जैन आदित्य के साथ नवाबाद थाने पहुॅच गये। एसएचओ द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि किसी का भी चालान नहीं किया गया है।
इस मौके पर पार्षद अब्दुल जाविर, पार्षद विकास खत्री, पार्षद महेश गौतम, पार्षद संजीव गुप्ता, जगमोहन मिश्रा, देवी सिंह कुशवाहा, भरत राय, पार्वती चौधरी, संजीव गुप्ता, पवन शाक्या, राजेश रानी, सतीश राय, भवजीत सिंह सरना, अरबाज खान, रिजवान खान, सायमा नोमान, शंभू सेन, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र वर्मा, साजिद निसार सिददीकी, कृष्णा सिंह, संजीव कुमार, फूल चन्द्र, मुकेश सिंघल, अखिलेश गुरूदेव, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, कृष्णा यादव, कुलदीप दुबे, अमित यादव, प्रभूदयाल साहू, फैसल हुसैन, शरीफ मंसूरी, शफीक अहमद मुन्ना, अशोक कसंोरिया, दिनेश कुमार वर्मा, गिरजा शंकर राय, नीरज संेन, आशीष रायकवार, पुत्तु सिंह कुशवाहा, भाग्य लक्ष्मी अयर, दीपक सिंह यादव, लोकेन्द्र सिंह यादव, हरीश लाला, मनीष दुबे, प्रकाश कुशवाहा, दौलत प्रसाद, अमित करौसिया, दिलीप कुमार, नीरज सनौरिया, अशोक तिवारी, पवन तिवारी, उमा पाठक, बालेन्द्र नायक, नीलम चौधरी, रवि साहू, पंकज मिश्रा, चौधरी परवेज, यूथुप सर्राफ, सुरेन्द्र, चौधरी अलील, नईम मंसूरी, अशोक कुमार कौशल, शैलेश चतुर्वेदी, हरि ओम श्रीवासी, संकल्प अग्रवाल, अरविन्द सिरौठिया, अन्सार कुरैशी, हसीन अहमद, रिंकू पाण्डेय, मुलायम सिंह रजक, सोनू यादव, अखलाक मकरानी, राज कुमार राव, बब्लू आजाद, मुहम्मद फुरकान, रईस अहमद, सोइन विपरी, किशोरानंद, वी के झा, पंकज गुप्ता, राशिद चौधरी, सौरभ यादव, प्रशान्त वर्मा, उमा चरण वर्मा, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, अनुरूद्व नायक, कार्तिक पटेरिया, इमरान अहमद मकरानी, अतर सिंह करौसिया, जीतू देव आनन्द, सर्वेश सक्सेना, हरि शंकर बाल्मिकी, धर्मेन्द्र सिंह यादव, अनिल रिछारिया, मज़हर अली और भारी संख्या में बिजली आपूर्ति से त्रस्त नागरिक उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।