घूघस// जिसमें 64 गांव की मंडली का स्वागत किया गया
दमोह जिला के बटियागढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत घूघस में लम्बे समय से प्रभात फेरी चलती आ रही हैं ग्राम पंचायत घूघस की श्री श्री 1008 श्री राम भक्त कीर्तन मंडली द्वारा भव्य समारोह रखा गया है जिसमें 64 गांव की कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है

और लगभग 100 गांव से लोग आये हुए हैं आज 20 मई 2025 को घूघस में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है आज घूघस गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है आज पूरे गांव में गली गली है रंगोली से सजाया गया हैं सभी लोगों ने अपने दरवाजों पर रंगोली बनाकर कलश रखकर स्वागत के लिए।

हाथ जोड़ कर खड़े हुए हैं। जैसे जैसे कीर्तन मंडली आती जा रही हैं वैसे वैसे हर चौराहे पर भव्य स्वागत किया जा रहा है कही चाय। तो कही ठंडा, तो कही समोसा, जलेबी, तो कही, फल फ्रूट, तो कही, लस्सी, खीर, तो जूस, तो कही रसगुल्ले, जलेबी, तो कही पौहा, बिस्किट, अत्यादि तरीके से सभी कीर्तन मंडली का स्वागत किया जा रहा हैं, सबसे पहले बस स्टैंड पर हनुमान मंदिर पर झाकी बनी हुई हैं और फिर अंदर चलकर तीखठ मोहल्ला में, फिर बड़े बाबा कहा, फिर, पूरन पटेल साब कहा, फिर बरानिया मोहल्ला में लगभग,10 जगह स्वागत किया गया है। इसी प्रकार से बारे घर मोहल्ला में भी 4 जगह स्वागत किया गया है,

पुष्पेंद्र रैकवार
इसी प्रकार पूर्व सरपंच रघुबीर सिंह की बखरी में भी लगभग 5 जगह स्वागत किया गया है इसी प्रकार साहू मोहल्ला में भी लगभग 5 जगह स्वागत किया गया है इसी के चलते रैकवार मोहल्ला में भी 2 जगह स्वागत किया गया है इसी के चलते भोले भाले मोहल्ला में भी लगभग 4 जगह स्वागत किया गया है सभी मण्डली यों का कहना है
कि आज घूघस का यह दिन याद गार बन जाएगा की लोग आज भी सनातन धर्म के प्रति कितने आगे रहते है हिंगवानी कीर्तन मंडली का कहना है कि हम आज बहुत खुश हैं की आज हम सभी मंडली बालों का घूघस मंडली ने जगह जगह कलश रखकर स्वागत किया गया है और यह साबित कर दिया है कि हम सब हिन्दू संतान धर्म के लिए हमेशा इसी तरह खड़े रहते है