नौतनवा/महराजगंज (आज): अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों और बिना परमिट के एक राज्य से दूसरे राज्य में सरपट दौड़ रही बसों के खिलाफ पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है।गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बनैलिया मंदिर चौराहे के पास संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की।
इस दौरान यूपी 81 एफटी 6553 नंबर की बस अवैध रूप से संचालित मिली। तत्काल प्रभाव से पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने बस को सीज कर लिया और सनौली डिपो में खड़ा कर दिया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी और परिवहन निरीक्षक (पीटीओ) जीत बहादुर सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध और बिना परमिट वाले वाहनों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। यात्रियों की सुरक्षा और वैध परिवहन व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी होती रहेगी।
पीटीओ जीत बहादुर सिंह ने बताया कि अवैध रूप से चल रही एक बस को सीज कर सोनौली डिपो में खड़ा किया गया है।बिना परमिट व नियमों का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।