उप निबंधक को हटाने की मांग को लेकर अनशन शुरूबैलगाड़ी की सवारी से आंदोलन स्थल पर पहुंचे नागेंद्र शुक्ला

नौतनवा/महराजगंज (आज): नौतनवा तहसील में तैनात उप निबंधक के खिलाफ भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर अधिवक्ता व किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने आज से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने पूर्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्टांप एवं पंजीयन मंत्री को पत्र भेजकर उप निबंधक को हटाने की मांग की थी।

श्री शुक्ला ने 17 अप्रैल को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था। आज, पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत, उन्होंने अनूठे तरीके से दो बैलगाड़ियों की सवारी कर आंदोलन स्थल पर पहुंचकर विरोध की शुरुआत की, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अवकाश के बावजूद उन्होंने तहसील परिसर में धरना आरंभ किया। नागेंद्र शुक्ला ने स्पष्ट कहा कि जब तक उप निबंधक का स्थानांतरण नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।

Share