संवाददाता, अनिल बाबा
बिलासपुर (मानवाधिकार मीडिया)बिलासपुर में PHE विभाग के SDO पर एक मेडिकल छात्रा ने शादी का झांसा देकर सात साल तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि आरोपी SDO ने प्रेम, शादी और भरोसे का फायदा उठाकर लंबे समय तक संबंध बनाए, और जब युवती गर्भवती हुई तो अबॉर्शन कराया, अब दूसरी लड़की से शादी करने वाला है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया कि 2018 में नमित कोसरिया नामक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। उस समय वह मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और नमित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बाद में वह PHE विभाग में SDO बन गया और वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले में पदस्थ है। युवती ने बताया कि नवंबर 2019 में पहली बार नमित ने उसे अपने घर बुलाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला कई वर्षों तक चलता रहा। मार्च 2023 में युवती गर्भवती हो गई, तब आरोपी ने दवा देकर अबॉर्शन कराया और कोर्ट मैरिज का वादा किया। आरोपी ने 3 मार्च को दूसरी लड़की से सगाई कर ली और 20 अप्रैल को उसकी शादी तय हुई। जब यह बात पीड़िता को पता चली, तो उसने सिविल लाइन थाने में रेप का केस दर्ज कराया है। छात्रा का आरोप है कि उसने उसके साथ शादी का झासा देकर सात साल तक रेप किया। वह अब कहीं की नहीं रही हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने नमित के घर, जांजगीर-चांपा स्थित दफ्तर और भिलाई में दबिश दी, लेकिन अब तक वह फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
Share