झांसी महानगर:विद्युत विभाग का मौत का मीटर

आरामशीन (सिमरावारी) में नए विद्युत मीटर लगाने के नाम पर मौत को दिया जा रहा है बुलावा

झांसी! ज्ञातव्य रहे कि तिलक नगर, सुभाषनगर में हर घर के बाहर निजी कंपनी द्वारा नए विद्युत मीटर लगाए जा रहे है, जिनका न कनेक्शन किया जा रहा है और न ही कोई ठोस ज्वाइंट विद्युत तारों में लगाया जा रहा है।

तारों (केबल) के ज्वाइंट को फॉर्मेलिटी के नाम पर काले टेप के साथ जोड़ दिया गया है, गर्मी की वजह से टेप का इंसुलेशन खत्म हो गया है, नंगे तार जमीन पर पड़े हैं या दीवारों पर टंगे हैं, जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं।
ऐसे में अगर बरसात होती है तो दीवारों अथवा जमीन पर करेंट दौड़ सकता है, जिससे जानमाल की हानि की प्रवल संभावना है।
जनहित को ध्यान में रखते हुए जो नए मीटर लगाए जा रहे हैं, उनका या तो स्थाई कनेक्शन किया जाए अथवा जो नंगे तार जो दीवारों पर खुले पड़े हुए हैं, उनका ज्वाइंट स्थाई किया जाए।
इस बात की जानकारी प्रमुख समाजसेवी ठाकुर के पी सिंह ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share