
जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट पर आज अंडर २० बॉयस स्टेट फ़ुटबॉल चैंपियनशिप के टीम का चयन ।
झाँसी फ़ुटबॉल फेडरेशन सचिव वहीद ख़ान ने बताया कि 18/04/2025 से 21/04/2025 तक कानपुर में आयोजित होने वाली अंडर २० बॉयस स्टेट फ़ुटबॉल चैंपियनशिप के लिये खिलाड़ियों का चयन जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में हुआ जिसमें संकल्प शर्मा , तुषार गुरूंग, मयंक शर्मा, पुष्कर ,ताविश वैभव वर्मा ,शानू यादव ,देव वर्मा ,साहिल क़ुरैशी ,प्रकाश कामी ,मनु शर्मा ,प्रशांत यादव ,सुमित अहिरवार, पवित्र पान्डे, निशांत वर्मा ,आयुष बघेल का चयन किया गया । चयन समिति में मातादीन यादव, अफरोज अहमद , देवेंद्र सिंह, रईस खान रहे ।साथ में सचिव वहीद ख़ान , अध्यक्ष जस्टिन सिंह, संरक्षक डॉक्टर तनवीर अहमद , अतीक अंसारी ,विनोद यादव ,सलीम अख़्तर, शेख रफ़ीक उद्दीन राजेन्द्र सेन आदि उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।