झांसी महानगर:यात्रा के दौरान यात्री ट्रेनों में स्वच्छता के साथ साथ जहर खुरानी का शिकार होने से भी बचे-कृष्णानंद तिवारी

यात्रियों को पम्पलेट वितरित कर जहर-खुरानी तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया

झांसी! सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ कृष्णानन्द तिवारी, स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी एवं प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ रविन्द्र कौशिक के नेतृत्व में आरपीएफ मित्र योजना समिति एवं आरपीएफ स्टाफ द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता व जागरुकता अभियान एवं संगोष्ठी आयोजित कर यात्रियों को पम्पलेट वितरित कर जहर-खुरानी तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी ने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान मोबाइल हाथ में लेकर खिड़की/ दरवाजों के पास न बैठे, रात्रि में खिड़‌की दरवाजे बन्द रखें, धूम्रपान एवं मद्यपान न करें। अपना लगेज सीट के नीचे चैन से बांध कर रखे, आपकी सर्तकता ही आपको सुरक्षित रख सकती हैं।
सहायक सुरक्षा आयुक्त कृष्णा नन्द तिवारी द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करते हुये कहा कि संदिग्ध दिख‌ने वाली लावारिस वस्तुओं को न छुयें, किसी अन्जान व्यक्ति की दी हुई किसी भी वस्तु को ग्रहण न करें उसमें जहर हो सकता है। अपनी सुखद यात्रा हेतु केवल अधिकृत वेंडरों से ही खाने-पीने की चीजें खरीदें। स्टेशन परिसर एवं ट्रेन में सफाई पर ध्यान दें तथा गन्दगी न फैलाये।
संगोष्ठी के दौरान आरपीएफ मित्रों द्वारा प्रस्तावित किया गया कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत ना सिर्फ झांसी अपितु नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी, रेलवे लाइन के नजदीक ग्रामों के नागरिकों एवं विद्यालयों में बच्चों को ट्रेन पर पत्थर आदि न फैंकने,चैन पुलिंग न करने, पटरियों पर शौच न करने हेतु जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में आरपीएफ मित्र योजना समिति के पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी, आनन्द कुमार सक्सेना, डॉ शील कुमार कोपरा, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, इंद्रपाल सिंह खनूजा, संदीप साहू, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, वीर बहादुर राय, जग मोहन बडौनिया, जुगल किशोर कुशवाहा, रासिद पठान, साबिर खान, विकास कुशवाहा तथा आरपीएफ स्टाफ हरिओम शरण सिकरवार, नरेश कुमार मीणा, अजीत कुमार, मिताली, शेर सिंह मीणा, योगेन्द्र खरे, प्रवीण, वी डी सोनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सियाराम शरण चतुर्वेदी ने किया तथा आनन्द कुमार सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share