
रिपोर्ट – हटा/पुष्पेंद्र रैकवार
जल चौपाल में बताए जल बचाने के उपाय
हटा/पुष्पेंद्र रैकवार हटा/30 मार्च से 30 जून तक संचालित किये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान संचालन किया जा रहा है। अभियान के,अन्तर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला दमोह से प्राप्त निर्देशन नुसार नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति हटा द्वारा सेक्टर हिनोता कलां विकास खण्ड हटा अन्तर्गत आज सुबह 11बजे से श्री राम बाग हनुमान जी मंदिर ग्राम पंचायत सनकुईया के प्रांगण में एक जल चौपाल का आयोजन किया गया।

चौपाल में उपस्थित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड हटा जिला दमोह की समन्वयक श्रीमती पुष्पा सिंह जी द्वारा आगामी गर्मी के समय में हम पानी की बचत एवं संचय कैसे करें एवं प्राचीन जल स्रोतो के की जन भागीदारी से साफ सफाई कर उसे उपयोगी बनाकर आगामी बर्षा के जल का संचय किया जा सके। इसके बाद नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति के संचालन सुरेश कुमार नामदेव द्वारा सभी उपस्थित लोगों को जल संरक्षण संवर्धन की शपथ दिलाई इस जल चौपाल में विशेष रूप से श्री राम बाग हनुमान जी मंदिर के महंत पं श्री हरि चरण शुक्ला जी ,निकेत दुबे ,कु पूजा सोनी गायत्री सोनी , नवीन ताम्रकार, लोकेन्द्रसिंह राजपूत, संस्था के कार्यक्रम समन्वयक नीलेश अवस्थी, बहादुर सिंह एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।